Amritsar:LGN: भारती धावक समीर सिंह ने आज सरहद पर तैनात जवानों को समर्पित दौड़ शुरू की है। अटारी बार्डर से शुरू की इस दौड़ में वह 15,000 किलोमीटर तक दौड़ेगा। समीर सिंह राष्ट्रीय स्तर का एथलीट है जिस ने कई मैराथन दौड़ों में हिस्सा लिया हुआ है। उस की पृष्ठभूमि मध्य प्रदेश है।
अब समीर सिंह ने पाकिस्तान के साथ लगती भारतीय सरहद पर अपनी दौड़ शुरू की है। उस ने यह दौड़ देश के सैनिकों और सुरक्षा बलों के जवानों के लिए शुरू की है। बीऐसऐफ के अमृतसर रेंज के डीआईजी जेऐस ओबराय ने समीर सिंह को उस की 15,000 किलोमीटर दौड़ के लिए झंडी दिखा कर रवाना किया।