New Delhi:LGN: श्रीलंका के कैंडी शहर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा अब पूरे देश में फैल चुकी है। लोगों की सुर्क्षा के मद्देनजर सरकार ने सोमवार को वहां 7 दिनों के लिए इमरजेंसी लगा दी है। हिंसा में अभी तक 2 लोगों के मारे जाने की खबर है।
बता दें कि कैंडी शहर में एक बौद्ध अनुयायी की मौत होने के बाद एक मुस्लिम व्यापारी को आग लगा दी गई, जिसके बाद वहां सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए वहां कर्फ्यू लगा दिया गया।
अदालत में इकबाल का कबूलनामा : गिरफ्तारी से पहले दाऊद से हुई थी फोन पर बात
वहीं हिंसा के दूसरे शहरों में बढ़ते जाने की वजह से सरकार ने इमरजेंसी लगा दी। स्थिती पर नियंत्रण के लिए दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक इस हिंसा में मुस्लिम समुदाय से जुड़ी चीजों पर हमले किए जा रहे हैं। कैंडी के स्थानीय विधायक हिदायथ साथथार के हवाले से छपी खबर के मुताबिक हिंसक हुई भीड़ ने अब तक 4 मस्जिदों, 37 घरों, 46 दुकानों और 35 वाहनों को नुकसान पहुंचाया है।
सीरिया युद्ध : ‘Khalsa’ ने पोंछे बच्चों के अांसू, दी ‘Aid’
वहीं संसद में बोलते हुए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि ड्राइवर की मौत के बाद स्थानीय बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बड़े बुजुर्ग बातचीत के जरिए तनाव कम करने की कोशिश में हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आए लोगों ने हिंसा भड़काने और सुनियोजित तरीके से तोड़फोड़ करने को अंजाम दिया।