New Delhi: LGN: स्मार्टफोन में सेव पर्स्नल डाटा यानिकि फोटोज, वीडियोज और डॉक्युमेंट को सुरक्षित रखने के लिए ऐप्प लॉकर (app locker) का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस एप में निजी डाटा को लॉक करने तथा मोबाइल को ट्रैकर का फीचर भी है। इसमें एक और स्पेशल फीचर दिया गया है जिस में अगर कोई व्यक्ति दो बार गलत पासवर्ड लगाता है तो यह एप उसकी फोटो खींच लेता है और उसकी फोटो गैलरी में सेव हो जाती है।आईये जाने कुछ फ्री ऐप्प लॉकर्स के बारे में जो गूगल प्लेस्टोर पर आसानी से उपलब्ध हैं।
AppLock App
इसमें वीडियो और फोटोज को हाइड किया जा सकता है। इससे आप जिस भी ऐप्प में चाहें लॉक लगा सकते हैं।
CM Security AppLock Anti-Virus App
यह एंटीवायरस के तौर पर काम करती है और साथ ही बढ़िया ऐप्प्स लॉक भी है।
Hotspot Shield Privacy App Lock App
इसके के जरिए आप अपनी सभी प्राइवेट एप्पस को एक साथ एक जगह पर रख सकते हैं। इसमें आप अपने हॉटस्पॉट शील्ड, प्राइवेसी लॉक , लॉक ऐप्प की लॉक स्क्रीन पर फनी कवर्स लगा सकते हैं।
AppLock FingerPrint App
इसमें आप अपने मोबाइल में मौजूद एप्पस को लॉक कर सकते हैं। इसमें कई ऑप्शन हैं जिसमें फेक लॉक स्क्रीन,स्क्रीन लॉक, टाइमर लॉक, रिमोट लॉक, और ब्लूटूथ लॉक आदि शामिल हैं।