New Delhi:LGN:भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने पठानकोट एयरबेस आतंकी हमले पर अपने पाकिस्तानी समकक्ष जनरल नासिर खान जंजुआ को एक बार फिर चेताने की कोशिश की है। भारत के NSA अजीत डोभाल ने जंजुआ से फोन पर बातचीत में आरोपी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, NSA अजित डोभाल ने Pakistan के NSA जंजुआ से गत माह फोन पर बात की। खबरों के मुताबिक बातचीत में डोभाल ने कहा है कि भारत के पास पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ पुख्ता सूबत हैं। उन्होंने इन सबूतों के आधार पर पठानकोट एयरबेस हमले में शामिल आतंकियों का पता लगाने में खुद को असमर्थ बताने वाले इस्लामाबाद के दावे को बेबुनियाद करार दिया है।
अखबार ने सरकारी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जैश-ए मोहम्मद के आतंकियों पर ये बातचीत अजीत डोभाल ने अक्टूबर की शुरुआत में की।
हमले के मुख्य संदिग्ध काशिफ जान और शाहिद लतीफ के ठिकानों को लेकर दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत हुई। बातचीत में अजीत डोभाल ने जंजुआ पर पठानकोट हमले के संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया।
वहीं भारतीय एनएसए से फोन पर बातचीत के कुछ दिन बाद पाकि एनएसए ने उन्हें कॉल बैक कर एक बार फिर जांच टीम को संदिग्धों का कोई सुराग ना मिलने के बारे में अपनी असमर्थता व्यक्त की।