नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बाद विक्रम कोठारी ने लगाया 500 करोड़ का चुना

Crime
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बाद विक्रम कोठारी ने लगाया 500 करोड़ का चुना

Kanpur:LGN: पंजाब नेशनल बैंक के 11,500 करोड़ के घोटाले के बाद कानपूर में करीब 500 करोड़ का एक और बड़ा बैंकिंग घोटाला सामने आया है। कनापुर में हुए इस घोटाले के आरोपी विक्रम कोठारी पेन बनाने वाली कंपनी रोटोमैक के मालिक है। घोटाले का खुलासा होते ही वह विदेश भाग गए। विक्रम पर आरोप है कि वह 5 सरकारी बैंकों से 500 करोड़ से अधिक का Loan लिया था और साल पूरा हो जाने के बाद भी उन्हें भुगतान नहीं कर पाया।
आप को बताए कि कानपुर के मालरोड के सिटी सेंटर में रोटोमैक का ऑफिस है जो कि बहुत दिनों से बंद है। बैंकों पर भी दोष है कि उन्होंने नियमों को तोड़ कर विक्रम को लोन दिया है।
इस बारे में यूनियन बैंक के मैनेजर PK Avasthi का कहना है कि रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी ने बैंक से 485 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिसका भुगतान नहीं किया गया। इसको देखते हुए उस पर NCNT अधिक कारवाई की जा रही है। इसके साथ ही विक्रम कोठारी की संपत्ति भी बेचीं जा सकती है। बता दें कि विक्रम कोठारी ने इलाहाबाद बैंक से भी 352 करोड़ का कर्ज लिया हुआ है। इस बारे में इलाहाबाद बैंक के मैनेजर राजेश कुमार गुप्ता का कहना है कि अगर विक्रम लोन वापस नहीं करता है तो उसकी संपत्ति बेच कर पैसे वसूल किये जाएगे।