लोकसभा में वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश

National
Presenting the general budget of the year 2018-19 in the Lok Sabha

New Delhi:LGN: लोकसभा में Finance Minister अरुण जेटली ने वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश किया। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट है। वहीं जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार बजट पेश किया गया है।

  बजट 2018-19 की प्रमुख बातें

  • अरुण जेटली ने आज लोकसभा में पांचवी बार बजट पेश
  • 2016-17 में करीब 275 मिलियन टन खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन
  • 24 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
  • 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए हेल्थ बीमा की शुरुआत होगी
  • 70 लाख नई नौकरियां बनाई जाएगी
  • मौजूदा 22 हजार ग्रामीण कृषि हाट, कृषि बाजार के रूप में विकसित होंगे
  • सौभाग्य योजना से 4 करोड़ घरों में बिजली पहुंचई गई है
  • इस साल 2 करोड़ नए शौचालय बनाए जाएंगे
  • 42 नए फूड पार्क बनाए जाएंगे
  • 1290 करोड़ रुपये से बांस मिशन चलाया जाएगा

यह भी प्रमुख बातें

  • आदिवासियों के लिए विशेष एकलव्य विद्यालय
  • वडोदरा में बनेगी रेलवे यूनिवर्सिटी
  • क्रय शक्ति के आधार पर भारत दुनिया का तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं
  • सरकार ऐसे प्रयास कर रही है जिससे लागत से डेढ़ गुना ज्यादा दाम किसानों को मिल सके
  • व्यापार शुरू करने को लेकर 3 लाख करोड़ का फंड
  • दिल्ली-एनसीआर को पराली से बचाने के लिए विशेष स्कीम
  • 470 APMC (एपीएमसी) ई-नैम नेटवर्क से जुड़े
  • नए कर्मचारियों के EPF में सरकार 12 फीसदी देगी
  • सीमा पर सड़कें बनाने को लेकर जोर
  • धार्मिक-पर्यटन शहरों के लिए हेरिटेज सिटी योजना