New Delhi: LGN: अगर आप बोतल बंद पानी को शुद्ध और सेहत के लिए लाभदायक समझ कर खरीद रहे हो तो हो जाए सावदान। बाजार में बिकने वाला हर बोतल बंद पानी या Mineral water 100% शुद्ध नहीं है। पिछलें वर्ष पानी के एक तिहाई से अधिक सैंपल सही मानक पर खरे नहीं उतरे।
बिक्रम हॉट योगा का सेहत पर होता यह असर
सरकार के आंकड़ो के मुताबिक वर्ष 2016-17 के दौरान देश भर मैं बोतल बंद पानी के 743 सैंपलों में से 22 शुद पानी के सैंपल ही सही निकले। इस के खपतकार मंत्रालयों ने राज्यों की मदद से 48 अपराधियों सहित कुल 131 मामले दर्ज करवाए। कई कंपनीयों से सात लाख रुपए से अधिक का जुरमाना वसूल किया गया।
मलेरिया से बचाता है टूथपेस्ट
प्रतीक बब्बर ने अपनी प्रेमिका से सगाई की , फोटोज देखें
शुद पानी में लगभग 40 मानक तह किये है। कई बोतल बंद पानी में कलोरीन और बीमारियों को आमंत्रित करने वाले ब्रोमेट की मात्रा ज्यादा पाई है। कईयों में ज्यादा Ph और खनिज पाए गए। इस से शरीर मैं कई परेशानियां पैदा होती है।