New Delhi:LGN: दिल्ली में सोमवार को ‘दिल्ली कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ लांच किया गया। इस एक ही कार्ड की सहायता से दिल्ली मेट्रो, डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में यात्रा की जा सकेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज Common Mobility Card को लांच किया। इसके लिए दिल्ली सचिवालय से राजघाट के बीच DTC की दो बसें और एक Cluster bus चलाई गई।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया, “शुरुआत में मेट्रो कार्ड से डीटीसी की 200 बसों और कलस्टर स्कीम की 50 बसों में सफर किया जा सकेगा। जबकि एक महीने की समीक्षा के बाद 1 अप्रैल से यह कार्ड सभी बसों में मान्य हो जाएगा।” Delhi Government और DMRC के बीच MoU होने के बाद इस कॉमन कार्ड को जारी किया गया है। बता दें कि इससे पहले इस कार्ड का ट्रायल भी किया गया था।