बैंक ने किसानों को भेजा जेल, लोगों ने बैंक को लगाया ताला

Punjab
protest by farmers

Guru Harsahai:LGN: कर्ज़ न लौटाने की वजह कृषि विकास बैंक ने दो किसानों को जेल भेज दिया। बैंक की इस कार्यवाई के विरोध में गत बुद्धवार को किसानों ने बैंक को ताले लगा कर बैंक के बाहर धरना लगा दिया। यह धरना क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब, किसान सभा पंजाब और भारतीय किसान यूनियन एकता (डकौंदा) की तरफ से सांझे तौर पर लगाया गया।

किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार ने किसानों के साथ कीए अपने वायदों से बदल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने लोगों के कर्ज़े तो क्या माफ करने थे, बल्कि किसानों को ही जेल भेज रही है। किसान नेताओं ने कहा कि जब तक दोनों किसान रिहा नहीं होते, तब तक यह धरना ऐसे ही रहेगा और बैंक को ताले लगे ही रहेंगे।

Mumbai के Kamala Mill Compound hotels में भीषण आग, 15 की मौत

इस संबंध में बैंक मैनेजर बलजीत सिंह बराड़ ने बताया कि यह कर्ज़ किसानी कर्ज़ नहीं है। इन दोनों ने साल 1996 में अपने काम के लिए बोरिंग मशीन लेने के लिए 1-1 लाख रुपए का कर्ज़ लिया था। इन में से एक किसान ने तो कुछ रकम बैंक को लौटाया भी है परन्तु दूसरे ने तो बिलकुल ही कुछ भी नहीं लौटाया। जो किसान बैंक को पैसे वापस लौटाता रहा है, उस पर अभी भी मूल के करीब 35 हज़ार रुपए बकाया है, जो ब्याज सहित लाख रुपए से ऊपर हो चुका है। इसी के तहत एआरओ के आदेशों के तहत इन को गिरफ़्तार कर 22 दिसंबर तक जेल भेज दिया गया है। बैंक मैनेजर का कहना है कि इन दोनों किसानों का कर्ज़ किसानी कर्ज़ वर्ग में आता ही नहीं है।

गुरदासपुर में तिबड़ी रोड पर बने यस (Yes) बैंक में अचानक लगी आग

डीएसपी गुरू हरसहाय और तहसीलदार की तरफ से किसानों को रिहा करने के आश्वासन के बाद धरना खत्म कीया गया।