4G स्मार्टफोन,अब सिर्फ 1590 रुपए में,जाने फीचर

Business
4G smartphones, now just 1590

Mumbai: LGN : जियो फोन और एयरटेल के इनटेकस फोन के बाद, अब वोडाफोन इंडिया ने आई-टेल के साथ साझेदारी में सबसे सस्ता 4G स्मार्टफ़ोन A20 उतारा है। आप इसे 1590 रुपये में खरीद सकते हैं।
A20 की वास्तविक कीमत 3690 रुपये है और वोडाफोन के ऑफर तहत इस पर 2100 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसलिए फोन की प्रभावी लागत 1590 रुपये रह जाती है।
इस ऑफर को प्रापत करने के लिए आई-टेल और वोडाफोन के ग्राहकों को 3690 रुपये का भुगतान करना होगा। इसे वोडाफोन ग्राहकों को 150 रुपये का हर महीने रिचार्ज 18 महीनों तक कराना होगा। 18 महीनों के बाद ग्राहक को 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
यदि आप 18 महीनों के बाद भी 150 रुपए का रिचार्ज करवाना जारी रखते हैं, तो उन्हें 1200 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक M-pesa के माध्यम से उपलब्ध होगा, जिसे मनी ट्रांसफर के माध्यम से वापस लिया जा सकता है।
A20 एक 4G फोन है जिस में volte की सुविधा है।इस स्मार्टफ़ोन में 1.3 GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर आता है। 1GB रैम और 8GB की इंटरनेट स्टोरेज भी उपलब्ध होगी। A20 में 1500 mAh की बैटरी मिलेगी, जिसका बैकअप कंपनी द्वारा बढ़िया कहा जा रहा है।

1 thought on “4G स्मार्टफोन,अब सिर्फ 1590 रुपए में,जाने फीचर

Comments are closed.