Moscow:LGN: Russia के Saint Petersburg की Supermarket में एक हुए bombs blast में 10 लोगों के घायल हो गए है। Saint Petersburg की Emergency services के हवाले से रूस की एक समाचार एजेंसी ने बताया कि यह blast एक 200 ग्राम वजन वाली किसी वस्तू के फटने से हुआ है। यह blast उस एरिया मे हुआ जहां Customers के बैग रखे जाते हैं।
हाफिज सईद ने नवाज शरीफ के निर्वाचन क्षेत्र में कार्यालय खोल दिया
इस blast की जिम्मेदारी अबी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। लेकिन, Security agencies इसे Terror attack मान रही हैं। घटना की जांच के लिए मौके पर एक्सपर्ट्स की टीम को भेजा गया है।
आग लगने से 37 लोगो की मौत
गौरतलब है कि रूस के President Vladimir Putin ने CIA की ओर से बम धमाकों की टिप दिए जाने को लेकर इसी माह के शुरु में US President Donald Trump को फोन कर धन्यवाद दिया था। यह भी बता दें कि इसी वर्ष अप्रैल में Saint Petersburg में एक sub-way में हुए blast में 16 लोग नारे गए थे, जबकि 50 लोग घायल हुए थे।
#BREAKING Blast in supermarket in Saint Petersburg, Russia, several injured: police
— AFP news agency (@AFP) December 27, 2017